खुटहन में ग्राम पंचायत अधिकारी की मनमानी का विडियो वायरल।



जौनपुर (खुटहन) 23 जनवरी
एक तरफ जहाँ पुरा क्षेत्र राम रसपान कर रहा है भक्ति की गंगा हर तरफ बह रही है गाँवों में मंदिरों पर भाव भजन हो रहें हैं 
वही तेजी से पशुशाला में गौ माता की दुर्दशा का विडियो सोशल मिडिया पर  वायरल हो रहा है जिसे लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है 
मंगलवार को शिकायत मिलने पर भाजपा की एक महिला नेता पट्टी नरेंद्र पुर स्थित गौशाला देखने पहुचीं तो वहाँ मौजूद कर्मचारियों ने अंदर जाने से मना कर दिए मना करने की वजह पुछने पर मौजूद कर्मीयो ने बताया की विकास अधिकारी सिम्मी सिंह ने कहा है कि किसी को भी गौशाला के अंदर न घुसने दिया जाए 
गौ माता की दुर्दशा देख महिला कार्यकर्ता विफर गयीं  जिसका विडियो तेजी से वायरल हो रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

युवक पर धारदार हथियार से हमला l