बकरियां और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
खुटहन (जौनपुर)भटपुरा गांव के सेवईं नाले के पास से पुलिस ने रविवार की रात चोरी के तीन आरोपितों को तीन बकरियां व घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक के साथ हिरासत में ले लिया पूछताछ में आरोप सिद्ध पाये जाने पर आवश्यक लिखापढ़ी के बाद उन्हें चलान न्यायालय भेज दिया
थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय ने बताया कि वह उपनिरीक्षक महेंद्र यादव, रामजन्म यादव व हमराहियों संग बनुआडीह बाजार में रात को गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि उक्त सेवईं नाले के सुनसान स्थल पर बाइक और बकरियों के साथ तीन संदिग्ध युवक खड़े हैं शायद चोरी की बकरियां बेचने के फिराक में है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में ले लिया। उनके पास से चोरी की तीन बकरियां,650 रूपए नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई
पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि गत 5 सितंबर को लवायन गांव के घूरे शर्मा के घर से दो बकरियां तथा इसी तिथि को अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर बाजार से एक बकरी चोरी किए थे इसके अलावा 29 अगस्त की रात बहरीपुर गांव के राधेश्याम यादव के घर से 22 हजार नकदी व गहने चोरी करना स्वीकारा पकड़े गए दो आरोपित शेख असरखपुर गांव निवासी राशिद उर्फ पुट्टू व शाहिल कुरैशी तथा तीसरा सराय ख्वाजा क्षेत्र के पोटरियां गांव निवासी रेहान उर्फ मोटू है
0 टिप्पणियाँ