उप निरीक्षक बनने पर छात्रा को दी गई बधाई ।


जौनपुर।  स्थानीय राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज की छात्रा प्रीति वर्मा का चयन उप निरीक्षक पुलिस के पद पर होने पर विद्यालय के प्रबंधक डा. सत्य राम प्रजापति ने स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया।
   राज कॉलेज में अध्यनरत छात्र प्रीति वर्मा मूलत; अंबेडकर नगर जिले की निवासी है प्रीति के पिता अश्वनी वर्मा रूहट्टा स्थिति गांधी आश्रम में कार्यरत है और मानिक चौक में रहते है । प्रीति की शिक्षा दीक्षा जौनपुर में ही हुई है। प्रीति वर्ष 2023 बैच की उप निरीक्षक परीक्षा पास है , मुरादाबाद में ट्रेनिग के उपरांत इनकी प्रथम नियुक्ति बलरामपुर जनपद के थाना कोतवाली में हुई है। प्रबंधक ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चे जब उच्च पद पर कार्यरत होते है तो शिक्षक को भी खुशी होती है। उन्होंने प्रीति को सदैव ईमानदारी और जरूरत मंदो  को न्याय देने की बात कही । 
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा संजय चौबे, प्रेम चंद,  डा विश्व नाथ  यादव, डा रमेश चंद्र, राघवेंद्र सिंह, बृज भूषण  यादव, नागेंद्र यादव,  राजेश श्रीवास्तव, राज कुमार सिंह, संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। Sandeep yadav.perss

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

युवक पर धारदार हथियार से हमला l