शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग जला लाखों का सामान।


खुटहन (जौनपुर ) 28 मार्च 
स्थानीय खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा बाजार में श्रेया क्लाथ स्टोर के नाम से कपड़े की दुकान को रोज की भांति दुकानदार रमेश कुमार निवासी ग्राम डिहिया ने  दुकान बन्द करके घर चलें गये।रात करीब दस बजे बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई जब अन्दर से धुआं निकलने लगा तो वहां के लोग अचंभित रह गए और दुकानदार रमेश को फ़ोन करके बताया सूचना पाते रमेश आकर जब शटर का ताला खोलकर देखा तो सब सामान जल रहा था लोगों ने पानी डालकर किसी तरह से आग को बुझाते तब तक लगभग चार लाख का सामान जलकर राख हो गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

युवक पर धारदार हथियार से हमला l